मसौढ़ा में पुलिस का जनसंवाद कार्यक्रम, समस्याओं का मौके पर समाधान

दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत मसौढ़ा गांव में शनिवार को पुलिस द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By VIKASH KUMAR | December 13, 2025 5:05 PM

पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने पर दिया गया जोर कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत मसौढ़ा गांव में शनिवार को पुलिस द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनना, शिकायतों का मौके पर ही समाधान करना, पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास बढ़ाना तथा अपराध नियंत्रण में जन भागीदारी सुनिश्चित करना रहा.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. पुलिस अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया. इस दौरान पुलिस ने नागरिकों से अपराध नियंत्रण में सहयोग करने की अपील की और समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया. थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें और आपसी लड़ाई-झगड़े से बचें. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे थाना पहुंचकर अपनी बात रखें. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि दुर्गावती थाना क्षेत्र की सभी पंचायतों के गांवों में चरणबद्ध तरीके से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी व ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है