तीन मंजिला बिल्डिंग से गिरा पुलिस जवान, हालत गंभीर .
KAIMUR NEWS.शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग से गिरकर एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया .घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. जवान बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बालकनी की सफाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया.
प्रतिनिधि, भभुआ सदर
शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग से गिरकर एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया .घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. जवान बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बालकनी की सफाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया. घायल जवान की पहचान राजीव कुमार सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद साथी जवानों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया.सदर अस्पताल में डॉक्टर विनय तिवारी ने जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया गया कि जवान के दोनों कानों से खून बह रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी हरिमोहन शुक्ल और डीएसपी मुख्यालय गजेंद्र प्रसाद अस्पताल पहुंचे. एसपी ने जवान की स्थिति की जानकारी ली. एसपी ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिये. साथ ही घायल जवान से इशारों में बातचीत भी की और उसे हौसला दिया .रेफर के बाद भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और अन्य जवानों की मदद से जवान का सिटी स्कैन कराया गया. फिर एम्बुलेंस से हायर सेंटर भेजा गया .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
