जिले के पीएम श्री विद्यालयों को बनाया जायेगा हाइटेक
पीएम श्री विद्यालयों के विकास के लिए डीपीओ सहित कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
रोचक तरीके से होगी बच्चों की पढ़ाई, 18 स्कूलों में लगेंगे आधुनिक कैमरे = पीएम श्री विद्यालयों के विकास के लिए डीपीओ सहित कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण भभुआ नगर. जिले के पीएम श्री विद्यालयों की सुरक्षा, निगरानी और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अब पूरी व्यवस्था हाइटेक तकनीक से लैस हो जायेगी. जिले के 18 पीएम श्री विद्यालयों सहित पूरे बिहार के 836 विद्यालयों में 5016 आधुनिक कैमरे लगाये जायेंगे. इस पहल से स्कूल कैंपस, कक्षाओं और विद्यार्थियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा सकेगी. योजना के तहत इंटरनेट प्रोटोकॉल कैमरे, बुलेट कैमरे और एनवीआर कैमरे स्थापित किये जायेंगे, जो विद्यालय परिसर में होने वाली हर गतिविधि को रियल-टाइम में रिकॉर्ड करेंगे. यह कैमरे सुरक्षा के साथ-साथ शिक्षण प्रक्रिया की मॉनीटरिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. सभी कैमरों का नियंत्रण अत्याधुनिक कंट्रोल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर से होगा, जिससे जिला और राज्य स्तर पर मॉनीटरिंग आसान होगी. पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालयों को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में भी तेजी से कार्य हो रहा है. कक्षाओं को नयी तकनीक से सुसज्जित किया जायेगा, ताकि विद्यार्थी खेल-खेल में सीखने की पद्धति से जुड़ सकें. बाउंड्री दीवार को ऊंचा किया जायेगा और विद्यालय परिसर में सुरक्षा मानकों को मजबूत किया जायेगा. इसके अलावा बायोलॉजी, साइंस और सोशल साइंस जैसे विषयों के लिए अलग-अलग लैब और कक्षाएं बनायी जायेंगी, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण मिले. पीएम श्री विद्यालयों के विकास के लिए भारत सरकार द्वारा करोड़ों की राशि आवंटित की जा रही है. इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ सहित संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षण दे दिया गया है. राशि आवंटित होते ही जिले के सभी 18 पीएम श्री विद्यालयों में विकास और निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिये जायेंगे. इस पहल से कैमूर जिले के विद्यार्थियों को न केवल सुरक्षित वातावरण मिलेगा, बल्कि आधुनिक शिक्षा व्यवस्था का लाभ भी सीधे तौर पर मिल सकेगा. = एडवांस आइसीटी लैब का होगा निर्माण जिले के पीएम श्री के तहत चयनित 18 विद्यालयों में आइसीटी सक्षम शिक्षण प्रयोगशालाओं की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए डिजिटल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की आपूर्ति, स्थापना और प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी. प्रत्येक लैब में अत्याधुनिक आइ-5 डेस्कटाप, हेडसेट, वेबकैम, यूपीएस, सर्वर, नेटवर्क प्रिंटर, सॉफ्टवेयर बंडल, टेबल और कुर्सियां उपलब्ध होंगी. साथ ही यहां विद्युतीकरण और डिवाइस प्रबंधन प्रणालियों की भी सुविधा रहेगी. हर क्लास रूम में होगा विद्युतीकरण पीएम श्री के तहत चयनित सभी विद्यालयों में बच्चों की रोचक तरह की पढ़ाई होगी. स्कूलों में घोषणाएं, शैक्षिक सामग्री, छात्रों की उपलब्धियां, कार्यक्रमों के अपडेट और सरकारी संदेश आकर्षक रूप में दिखाया जायेगा. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों में विद्युतीकरण, कमरों की पेंटिंग और दीवारों पर जिज्ञासा आधारित पोस्टर लगाए जायेंगे. इससे स्कूलों की खूबसूरती बढ़ेगी और छात्रों को आधुनिक तरीके से जानकारी मिलेगी. यह पहल छात्रों के लिए पढ़ाई को और रोचक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. बोले अधिकारी इस संबंध में डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने बताया कि पीएम श्री के तहत चयनित जिले का 18 विद्यालयों को हाइटेक बनाया जायेगा. जल्द ही विद्यालय के विकास के लिए राशि आवंटित की जायेगी. विद्यालय के विकास को लेकर सभी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. साथ ही इसे लेकर अधिकारी व कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
