बढ़ूपर में नशामुक्ति दिवस पर छात्रों को दिलायी गयी शपथ

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया.

By VIKASH KUMAR | November 18, 2025 3:36 PM

फोटो 2 नशा मुक्ति का शपथ लेती छात्राएं मोहनिया शहर. स्थानीय प्रखंड के पीएम श्री पल्स टू आदर्श उच्च विद्यालय, बढ़ूपर में मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शांति भूषण वत्स ने की, जबकि संचालन शिक्षक राजेश प्रसाद ने किया. सेमिनार में छात्र-छात्राओं को नशा और नशे के दुष्परिणामों से दूर रहने की शपथ दिलायी गयी. प्रधानाध्यापक शांति भूषण वत्स ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर देता है और परिवार, समाज व आर्थिक स्थिति को कमजोर बनाता है. उन्होंने बताया कि नशे के सेवन से मुंह और फेफड़ों के कैंसर, लीवर संबंधी बीमारी तथा हृदय रोग जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सतर्क करें. श्री वत्स ने कहा कि जागरूकता, शिक्षा और सही दिशा-निर्देश से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण संभव है. नशा मुक्ति से समाज में सकारात्मक बदलाव, सुरक्षा और समृद्धि बढ़ती है. उन्होंने युवाओं से धूम्रपान व नशे से दूर रहकर अपना भविष्य सुरक्षित बनाने की अपील की. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है