दिव्यांगजनों के लिए विशेष सेमिनार सह नियोजन कैंप कल
KAIMUR NEWS.जिला श्रम संसाधन कार्यालय, ईटाढ़ी में कल 12 दिसंबर को जिले के दिव्यांगजनों के लिए विशेष सेमिनार सह नियोजन कैंप का आयोजन किया जायेगा.
प्रतिनिधि, भभुआ नगर. जिला श्रम संसाधन कार्यालय, ईटाढ़ी में कल 12 दिसंबर को जिले के दिव्यांगजनों के लिए विशेष सेमिनार सह नियोजन कैंप का आयोजन किया जायेगा. यह कैंप विशेष रूप से उन दिव्यांग युवाओं के लिए है, जिन्होंने न्यूनतम दसवीं पास की शैक्षणिक योग्यता पूरी की है. कैंप में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं. आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजन अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक बनाना है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियोजनालय पदाधिकारी दिनेश तिवारी ने बताया कि सेमिनार के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं, शैक्षणिक सहायता, रोजगार अवसरों और कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. साथ ही कैंप में मौजूद विभिन्न नियोजक कंपनियां आवश्यक मानकों के अनुसार दिव्यांग अभ्यर्थियों का नियोजन भी करेंगी. अधिकारी ने जिले के पात्र दिव्यांग युवाओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
