सरपंच के घर घुसे चोर को पकड़ लोगों ने किया पुलिस के हवाले
भभुआ प्रखंड की दुमदुम पंचायत के सरपंच के घर में चोरी की नीयत से घुसे एक शातिर चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
भभुआ सदर. भभुआ प्रखंड की दुमदुम पंचायत के सरपंच के घर में चोरी की नीयत से घुसे एक शातिर चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. धराया शातिर चोर दुमदुम गांव का ही रहनेवाला सरोज शर्मा पिता बबुआ शर्मा बताया जाता है. इस मामले में दुमदुम पंचायत के सरपंच राम सेवक प्रसाद ने धराये चोर और उसके तीन चार अज्ञात साथियों के खिलाफ चोरी करने की एफआइआर दर्ज करायी है. सरपंच ने पुलिस को बताया कि 18 तारीख को रात 12 बजे आरोपित सरोज शर्मा उनकी छत पर चढ़ कर सीढ़ी का रेलिंग काट दिया और घर में प्रवेश कर गया और घर में रखे सात हजार रुपये कीमत के तांबा व सबमर्सिबल का तार और दराज में रखा साढ़े तीन हजार रुपये लेकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन उनके और उनके परिजनों की नींद टूट गयी और वह लोग उसे पकड़ने का प्रयास करने लगे. लेकिन वह उस दौरान उनलोगों के पकड़ में नहीं आया और भाग निकला. बुधवार सुबह आरोपित गांव में ही टहल रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया और इसकी सूचना भभुआ थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेते हुए थाने ले आयी, जहां से उसे मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
