व्यावसायिक केंद्र लालापुर में जलजमाव की समस्या लोगों के लिए बनी नासूर

शहर के व्यावसायिक केंद्र लालापुर में सड़क पर जलजमाव

By VIKASH KUMAR | September 3, 2025 3:49 PM

कुदरा.

शहर के व्यावसायिक केंद्र लालापुर में सड़क पर जलजमाव की समस्या लोगों के लिए नासूर बन गयी है. इन दिनों हो रहे हल्की बारिश में भी लालापुर के सड़क पर घुटने भर पानी भर जाता है. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लालापुर सड़क के दोनों किनारे बने नाले की सतह सड़क से ऊपर हो गयी है. इससे सड़क के पानी की निकासी नाले से नहीं हो पा रही है. इसके चलते हल्की बारिश में भी लालापुर सड़क पर पानी भर जाता है. स्थानीय लोग इस समस्या के समाधान के लिए अनेकों बार संबंधित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, अभी तक समस्या के समाधान के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले के प्रसिद्ध व्यावसायिक केंद्र लालापुर में वर्षों से हो रही जलजमाव की समस्या आम लोगों के लिये नासूर बनी हुई है. जबकि प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है. इससे लोगों में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है