Kaimur News : थ्रीडी सिटी स्कैन के नाम पर सदर अस्पताल में लुटे जा रहे मरीज
दर अस्पताल में आये दिन कभी अल्ट्रासाउंड के नाम पर, तो कभी बेहतर इलाज के नाम गरीब मरीजों के लुटे जाने का सिलसिला जारी है. कुछ इसी तरह का ताजा मामला सदर अस्पताल में पीपीपी मोड में संचालित सिटी स्कैन सेंटर का आया है
भभुआ सदर. सदर अस्पताल में आये दिन कभी अल्ट्रासाउंड के नाम पर, तो कभी बेहतर इलाज के नाम गरीब मरीजों के लुटे जाने का सिलसिला जारी है. कुछ इसी तरह का ताजा मामला सदर अस्पताल में पीपीपी मोड में संचालित सिटी स्कैन सेंटर का आया है, जहां थ्रीडी स्कैन के नाम पर गरीब मरीजों से 703 रुपये के साथ 1872 रुपये लिये जा रहे हैं. इस मामले में सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह भी है कि सामान्य सिरदर्द से परेशान मरीजों को भी सिर का सिटी स्कैन कराने के साथ थ्रीडी स्कैन कराने की सलाह डॉक्टर के पर्ची पर दी जा रही है. अब इसके चलते दोनों स्कैन कराने के नाम पर मरीजों से कुल 2575 रुपये लिये जा रहे हैं. सोमवार को सदर अस्पताल स्थित सिटी स्कैन सेंटर पर स्कैन कराने पहुंचे कुछ मरीजों के परिजनों द्वारा सिटी स्कैन सेंटर पर मिलीभगत से जांच के नाम पर भारी रकम लेने का भी आरोप लगाया गया. उनका कहना था कि सीटी स्कैन के नाम पर सदर अस्पताल में निर्धारित शुल्क से काफी अधिक पैसा लिया जा रहा है और समय पर रिपोर्ट भी नहीं दी जाती है, जिससे रिपोर्ट लेने के लिए बार बार अस्पताल का चक्कर काटना पड़ रहा हैं. वहीं, कुछ मरीजों का कहना था कि ऑनलाइन पर्ची काटा जा रहा है, लेकिन पर्ची पर सीरियल नंबर लिखने के अलावा कुछ नहीं लिखा जा रहा है, बल्कि पर्ची के पीछे डॉक्टर द्वारा सिटी स्केन और थ्रीडी सिटी स्कैन की जांच कराने को लिखा जा रहा है. इसके बाद सेंटर में तैनात कर्मचारियों द्वारा उनसे सिटी स्केन के नाम पर 703 रुपये और थ्री डी सिटी स्कैन के नाम पर 1872 रुपये यानी कुल 2575 रुपये लिये गये, लेकिन पूरे पैसे जमा कराने के बाद भी उन्हें कोई पर्ची नहीं दिया गया. पर्ची के लिए बोला गया कि जांच रिपोर्ट के साथ ही पैसे जमा कराने की पर्ची दी जायेगी. अब अगर इसमें घालमेल हो जाये या सेंटर पर तैनात कर्मी पैसे जमा करने की बात से इंकार कर जाये, तो इसकी भरपाई कौन करेगा. बोले मरीज– – सिर में सामान्य रूप से सिरदर्द था. सदर अस्पताल में जब ऑनलाइन पर्चा कटा कर डॉक्टर को दिखाने गया, तो डॉक्टर ने पर्चे के पीछे सिटी स्कैन के साथ थ्रीडी स्कैन कराने के लिए लिख दिया. इसके लिए उससे जांच केंद्र द्वारा 2575 जमा करा लिया गया और रिसीविंग भी नहीं दिया गया. रिसीविंग मांगने पर कहा जा रहा है कि चार घंटे बाद जब रिपोर्ट आयेगी, तो रिपोर्ट के साथ ही उसे पैसे जमा करने का रिसीविंग दिया जायेगा. मार्कंडेय राम, शाहपुर -उसके भाई को चक्कर आ रहा था. उसे दिखाने के लिए वह सदर अस्पताल आया तो डॉक्टर ने सिटी हेड के साथ थ्री डी हेड स्कैन कराने के लिए लिख दिया. लेकिन सिटी स्कैन सेंटर में दोनों जांच के नाम पर रुपये तो जमा करा लिये गये, लेकिन उसका रिसिप्ट नहीं दिया गया. कहा गया कि चार घंटे बाद रिपोर्ट के साथ रिसिप्ट मिलेगा. अगर रुपये देने से कर्मी इंकार कर देंगे तो उसके पास क्या सुबूत रहेगा. सदर अस्पताल में स्कैन कराने के नाम पर मिलीभगत से गरीब मरीजों से लूट की जा रही है. साजन कुमार, मलिक सराय = सिटी स्कैन में सामान्य व थ्रीडी स्कैन से तस्वीर आती है साफ इधर, सोमवार को सिटी स्कैन सेंटर में जांच के नाम पर अधिक रुपये वसूलने के सवाल पर सदर अस्पताल में पीपीपी मोड में संजीवनी द्वारा संचालित सेंटर के इंचार्ज सुकांत घोष ने बताया कि सिटी स्कैन की जांच में तस्वीर साफ नहीं आती है, जिसके लिए 703 रुपये की दर निर्धारित है. लेकिन जब डॉक्टर सिटी स्कैन के साफ तस्वीर के लिए थ्री डी स्कैन की सलाह देते हैं तो उसके लिए 1875 का दर निर्धारित है. इसमें उनलोगों द्वारा कोई अधिक पैसा नहीं लिया जा रहा है. इसके अलावा जांच रिपोर्ट बनने के बाद मरीजों के दिये जानेवाले राशि की रिसीविंग दी जाती है. इसमें समय लग जाता है. = बोले उपाधीक्षक इधर, मरीजों के परिजनों से थ्रीडी सिटी स्कैन के नाम पर अधिक रुपये लिये जाने व रिसिविंग नहीं देने के सवाल पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें थ्रीडी सिटी स्कैन की जानकारी नहीं है. जानकारी मांगी जा रही है, अगर मामला सत्य पाया जाता है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
