कॉलेज की छात्राओं ने कला का किया प्रदर्शन

शाहिद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में मना सावन महोत्सव

By VIKASH KUMAR | August 7, 2025 6:49 PM

भभुआ नगर. शाहिद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में गुरुवार को सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने शिव तांडव, शिव भजन, जेकर नाथ भोलेनाथ….आदि गीत की शानदार प्रस्तुति के साथ साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया. इधर छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिये जाने पर कार्यक्रम में उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध हो गये और तालियाें की गड़गड़ाहट से पूरा कॉलेज परिसर गुंजायमान हो गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर शिवकुमार पांडे एवं संचालन डॉक्टर राजन सिंह ने किया. इस दौरान मौके पर डॉ अंजू, नीलम सिंह, वंदना श्रीवास्तव सहित कई अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है