लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बेटे के ससुराल वालों ने कर दी वृद्ध की हत्या

चैनपुर थानाक्षेत्र के पर्वतपुर गांव में एक 68 वर्षीय वृद्ध की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक पर्वतपुर गांव निवासी स्व बाबूलाल सिंह का बेटा बनारसी सिंह बताया जाता है

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 9:10 PM

भभुआ सदर. चैनपुर थानाक्षेत्र के पर्वतपुर गांव में एक 68 वर्षीय वृद्ध की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक पर्वतपुर गांव निवासी स्व बाबूलाल सिंह का बेटा बनारसी सिंह बताया जाता है. मारपीट में मृतक की 65 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी और बेटा संदीप कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के संबंध में मृतक की घायल पत्नी गुड़िया देवी ने बताया कि 2021 में उसके बेटे संदीप कुमार की शादी देउआ गांव निवासी विनोद सिंह की बेटी पूजा कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी बहू आते दिन किसी ना किसी बात पर लड़ती-झगड़ती रहती थी. दो दिन पहले उसका बेटा महाशिवरात्रि पर गुप्ता धाम गया था. वहां से जब वह लौट कर आया, तो उसकी बहू उसके बेटे और उसके साथ काफी झगड़ा किया. शुक्रवार को भी उसकी बहू पूजा कुमारी झगड़ा कर रही थी. इसी बीच झगड़ा होने की जानकारी उसने अपने मायके दे दी. शुक्रवार को चार बजे के करीब उसकी बहू के मायके से उसके पिता विनोद सिंह, बेटा राहुल सिंह व छोटू सिंह सहित अन्य लोग आये और आते ही उनलोगों को लाठी-डंडे और बांस से मारने-पीटने लगे. लाठी-डंडे से मारने से उसके पति सहित उसका और उसके बेटे का सिर फट गया और हाथ भी टूट गया. सिर में गंभीर चोट आने पर उसके पति की हालत गंभीर हो गयी, तो उसकी बहू पूजा कुमारी सहित मारपीट करनेवाले सभी आरोपित ट्रैक्टर पर सवार होकर भाग निकले. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी से रेफर के बाद सदर अस्पताल भभुआ लाया गया, जहां उसके पति को जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी पर चैनपुर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गयी थी. यहां पुलिस द्वारा पीड़ितों का बयान दर्ज कर शव का पंचनामा किया गया. साथ ही पुलिस द्वारा देर शाम तक शव के पोस्टमार्टम का प्रयास किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है