Kaimur News : अब किसानों का बनाया जा रहा फार्मर रजिस्ट्री कार्ड
जिले में आधार कार्ड की तरह ही किसानों का पीएम किसान रजिस्ट्री कार्ड बनाया जा रहा है, जिसमें फिलहाल जिले के 88 गांव के रैयतों का फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाया जायेगा.
भभुआ शहर. जिले में आधार कार्ड की तरह ही किसानों का पीएम किसान रजिस्ट्री कार्ड बनाया जा रहा है, जिसमें फिलहाल जिले के 88 गांव के रैयतों का फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनाया जायेगा. इसमें 13 राजस्व गांवों में कार्ड बनाने का काम शुरू भी कर दिया गया है. फार्मर रजिस्ट्री कार्ड प्रोजेक्ट के तहत किसानों और उनकी खेती की जमीन का ऑनलाइन डेटा तैयार किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार ने बताया कि रैयत किसानों का आइडी कार्ड बनाया जा रहा है, जो अभी 88 गांवों के किसानों का बनाया जायेगा. फिर इसे आगे बढ़ाया जायेगा. इस आइडी कार्ड में रैयत किसानों की जमीन का खाता, रकवा, खेसरा अंकित रहेगा. कार्ड बनाने का काम कृषि कर्मचारी के साथ राजस्व कर्मचारी भी कर रहे हैं. दरअसल, सरकार ने किसानों की पहचान और उनकी जमीन को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए पीएम किसान योजना में सभी रजिस्टर्ड किसानों को फार्मर आइडी बनवाना होगा. किसान आइडी, जिसे फार्मर आइडी भी कहते हैं, एक विशिष्ट पहचान संख्या है जो प्रत्येक किसान को दी जाती है. यह आइडी किसान की जानकारी जैसे कि नाम, पता, जमीन का विवरण और फसल आदि को संग्रहीत करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
