कन्या मध्य विद्यालय भभुआ के एचएम को जवाब तलब, 24 घंटे में जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई

KAIMUR NEWS.विभागीय आदेश का पालन नहीं करने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विकास कुमार डीएन ने संज्ञान लेते हुए कन्या मध्य विद्यालय भभुआ वार्ड नंबर 25 के प्रधानाध्यापक को जवाब तलब किया है.

By VIKASH KUMAR | August 9, 2025 4:47 PM

विभागीय आदेश का पालन तीन महीने तक नहीं करने पर विभाग ने कसा शिकंजा

विभागीय आदेश के बाद भी, संविलियन वाले विद्यालय में छात्राओं को नहीं भेजने पर हुई कार्रवाई

डीपीओ ने जारी किया आदेश

प्रतिनिधि,भभुआ नगर.

विभागीय आदेश का पालन नहीं करने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विकास कुमार डीएन ने संज्ञान लेते हुए कन्या मध्य विद्यालय भभुआ वार्ड नंबर 25 के प्रधानाध्यापक को जवाब तलब किया है. साथ ही आदेश दिया है कि किन परिस्थितियों में विभागीय आदेश के बाद भी तीन महीने तक छात्रों को प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में शिफ्ट नहीं किया गया. इसका जवाब 24 घंटे के अंदर देना सुनिश्चित करें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. दरअसल पीएमश्री के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ का चयन किया गया है. पीएमश्री के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में कन्या मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 25 भभुआ का संविलियन किया गया है. संविलियन के बाद अप्रैल महीने से छात्रों को प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ में शिफ्ट करना था. लेकिन, विभाग से आदेश के तीन महीने बीत जाने के बाद भी छात्रों को प्लस टू विद्यालय में संविलियन नहीं किया गया. ऐसे में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने संज्ञान लेते हुए प्रधानाध्यापक को जवाब तलब किया है.

विद्यालय में जगह के अभाव से छात्रों की पढ़ाई होती है प्रभावित

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने जारी आदेश में कहा है कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कन्या मध्य विद्यालय में छात्रों की पढ़ाई के लिए जगह का अभाव है. इसे देखते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम अंतर्गत सभी बच्चों को वर्ग सापेक्ष दक्षता प्राप्त किया जाना है. प्लस टू उच्च विद्यालय में संविलियन करने का आदेश दिया गया था, इसके बावजूद भी आपके द्वारा संविलियन नहीं किया गया, इससे यह प्रतीत होता है कि आपके द्वारा विद्यालय के क्रियाकलापों में कोई रुचि नहीं ली जाती है. गौरतलब है कि सभी प्रखंडों सहित जिला मुख्यालय के दो विद्यालय का पीएमश्री के तहत चयन किया गया था. पीएम श्री के तहत विद्यालय के चयन होने के बाद विद्यालय के सटे एक मध्य विद्यालय को पीएमश्री के तहत उच्च विद्यालय में संविलियन किया गया.

कहते हैं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी

इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विकास कुमार डीएन ने कहा कि पीएम श्री के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ का चयन करते हुए कन्या मध्य विद्यालय भभुआ का संविलियन किया गया था. लेकिन आदेश के तीन महीने बाद भी कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्रों को प्लस टू उच्च विद्यालय भभुआ नहीं भेजा, जो गंभीर विषय है. इसलिए प्रधानाध्यापक को जवाब तलब किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है