एक भी बच्चा न रहे पोलियोरोधी खुराक से वंचित : डीएम

जिले के ढाई लाख से अधिक घरों में पौने तीन लाख बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य

By VIKASH KUMAR | December 16, 2025 3:37 PM

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ = जिले के ढाई लाख से अधिक घरों में पौने तीन लाख बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य भभुआ सदर. डीएम नितिन कुमार सिंह ने मंगलवार से शुरू हुए पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए डीएम ने शहर से सटे अखलासपुर सेमरिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 193 पर नवजात बच्ची श्रेया कुमारी को पोलियोरोधी खुराक पिलायी. इस मौके पर एसीएमओ डॉ शांति कुमार मांझी, जिला महामारी रोग पदाधिकारी डॉ सत्य स्वरूप, डीआइओ डॉ आरके चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि इस अभियान के तहत कोई भी बच्चा खुराक पीने से वंचित न हो इसका ख्याल रखेंगे. अभियान के दौरान पोलियो खुराक पिलाने वाले कर्मी अपने निर्धारित ड्रेस में ही रहें, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके. मौके पर एसीएमओ डॉ एस के मांझी ने बताया कि घर-घर जाने वाली प्रथम टीम के सदस्य दोपहर बाद प्रतिरक्षण स्थल पर बैनर लगाकर रहें व दोपहर के बाद घर पहुंचने वाले बच्चों को दूसरे टीम द्वारा पोलियो खुराक पिलाने का कार्य किया जाये. इस दौरान नवजात शिशु, अभिभावक का नाम व गृह संख्या लिखकर अगले टीम को देते हुए ट्रेकिंग की जानी चाहिए. अभियान के दौरान उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरके चौधरी ने पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत 3,19,867 घरों के 2,90,622 शिशुओं को (शून्य से पांच वर्ष तक) पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए डोर टू डोर 593 कर्मियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 103 ट्रांजिट दल को भी लगाया गया है. जबकि, इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए 55 डीपो व सब डीपो भी बनाये गये है. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान छूटे बच्चों को 22 दिसंबर को पोलियोरोधी खुराक पिलायी जायेगी. पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के शुरुआत के दौरान भभुआ सदर पीएचसी प्रभारी डॉ संजय कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के वित्त प्रबंधक प्रभात कुमार सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है