Kaimur News : पांच पंचायतों के कलस्टर पर खोले जायेंगे नये आधार पंजीकरण केंद्र
जिले में आधार पंजीकरण केंद्रों के कमी की समस्या को देखते हुए पांच ग्राम पंचायतों का कलस्टर बनाकर नये आधार पंजीकरण केंद्र खोले जायेगे.
भभुआ. जिले में आधार पंजीकरण केंद्रों के कमी की समस्या को देखते हुए पांच ग्राम पंचायतों का कलस्टर बनाकर नये आधार पंजीकरण केंद्र खोले जायेगे. इन आधार पंजीकरण केंद्रों को खोलने में अनुसूचित जाति व जनजाति टोलों का विशेष ध्यान रखा जायेगा. जानकारी के अनुसार, आधार पंजीकरण केंद्रों की गत समीक्षात्मक बैठक में आधार पंजीकरण केंद्रों की कमी के कारण यह मामला सामने आया था कि आधार पंजीकरण केंद्र पास में नहीं होने तथा पूर्व से कम केंद्र संचालित किये जाने या केंद्रों के बंद होने के कारण अनुसूचित जाति जनजाति परिवार के लोगों का आधार पंजीकरण बहुत कम संख्या में हो पाता है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में प्रखंडों में पांच-पांच ग्राम पंचायतों का कलस्टर बनाकर आधार पंजीकरण खोलने का निर्णय लिया गया. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि ऐसे आधार पंजीकरण केंद्र नजदीकी विद्यालय को ध्यान में रखकर भी खोले जायेंगे. बैठक में यह निर्देश दिया गया कि अनुसूचित जाति व जनजाति टोलों पर किये जाने वाले विशेष विकास शिविर को लेकर चालू आधार केंद्रों पर शत प्रतिशत आधार अच्छादन का लक्ष्य प्राप्त किया जाये. बैठक में डीएम द्वारा सभी आयु वर्ग के लोगों का शत प्रतिशत आधार का सृजन, आधार बद्ध जन्म पंजीकरण का क्रियान्वयन, आधार में मोबाइल नंबर अपडेटेशन, आधार से संबंधित धोखाघड़ी के मामलों का अनुश्रवण तथा आधार पंजीकरण केंद्रों के गतिविधियों के अनुश्रवण तथा जांच की भी समीक्षा की गयी. इधर, जिलाधिकारी द्वारा अप्रैल के दूसरे सप्ताह में की गयी समीक्षात्मक बैठक में यह सामने आया कि जिले के चैनपुर, मोहनिया, नुआंव, दुर्गावती, अधौरा, रामगढ़, रामपुर, चांद तथा जिला निबंधन केंद्र भभुआ में आधार पंजीकरण केंद्र चालू हैं. जबकि, प्रखंड कुदरा, नगर पंचायत भभुआ, प्रखंड भभुआ, प्रखंड भगवानपुर, भभुआ अनुमंडल, मोहनियां अनुमंडल, ग्रामीण विकास अभिकरण भभुआ, नगर पंचायत मोहनिया में आधार पंजीकरण केंद्र सक्रिय नहीं है. इन्हें एक्टिव करने की जरूरत है. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा आधार पंजीकरण केंद्र संचालन एजेंसी एमकेएस इंटरप्राइजेज को जहां भी पंजीकरण केंद्र सक्रिय नहीं है, उन्हें अविलंब एक्टिवेट करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
