नेहा सिंह राठौड़ की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, जानें हर्जाना मांगने पर सिंगर से किसने की अभद्रता

भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ के साथ कैमूर में एक हादसा हुआ है. गुरुवार को भभुआ कैमूर के रामगढ़ में उनकी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में सिंगर नेहा सिंह राठौड़ पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2023 4:06 PM

पटना. भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ के साथ कैमूर में एक हादसा हुआ है. गुरुवार को भभुआ कैमूर के रामगढ़ में उनकी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में सिंगर नेहा सिंह राठौड़ पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस बात की जानकारी नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर के दी है. हादसे की जानकारी देने के साथ-साथ उन्होंने लिखा है कि क्षतिपूर्ति मांगने पर ट्रक मालिक ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया

नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट में लिखा है कि अभी-अभी भभुआ कैमूर के रामगढ़ में मेरी गाड़ी में ट्रक संख्या BR 24 G 1365 ने टक्कर मारी है. मैं सुरक्षित हूं. गाड़ी डैमेज हुई है. क्षतिपूर्ति मांगने पर ट्रक मालिक ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौड़ का आरोप है कि हादसे के बाद ट्रक के मालिक से उनकी बहस भी हुई है. गाड़ी को हुई क्षति का हर्जाना मांगने पर उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है.


ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

नेहा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी कार कैमूर के रामगढ़ में खड़ी थी. ड्राइवर अंदर था, लेकिन वह गाड़ी के बाहर थीं. इसी दौरान अचानक से ट्रक आया और उसने गाड़ी में टक्कर मार दी. घटना के बाद मैंने तुरंत ट्रक के मालिक को कॉल किया. उनसे हर्जाना मांगा, तो वो बहस करने लगे और मुझे काफी कुछ बोला. नेहा ने कहा कि वह शादी में बिहार आयी थी. इसके लिए ही वह शॉपिंग करने निकली थीं. वो इधर से क्रॉस कर रही थीं. इसी दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी है.

मैं आम आदमी हूं कोई नेता या सेलिब्रिटी नहीं हूं

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए नेहा ने कहा कि वह इस मामले में शिकायत दर्ज करने जा रही है. कहा कि वह एक साधारण सी लड़की हैं. ट्रक ने अगर टक्कर मारी है, तो उसे इसका हर्जाना देना चाहिए. मैं आम आदमी हूं कोई नेता या सेलिब्रिटी नहीं हूं, जो कार में टक्कर मार दे तो मैं खुद उसे सही कराने के पैसे लगा लूं. मैं कोई नेता या अमीर इंसान तो हूं नहीं, जो मेरे पास इतने सारे पैसे होंगे. मेरी बस ये मांग है कि उनकी गलती से मेरी कार डैमेज हुई है तो वो हर्जाना भरें.

Next Article

Exit mobile version