ऑटो के धक्के से नाले में गिरे पति-पत्नी, घायल

अखलासपुर बाइपास सड़क में सेंट लॉरेंटज स्कूल के समीप हादसा

By VIKASH KUMAR | August 29, 2025 4:52 PM

भभुआ सदर.

अखलासपुर बाइपास सड़क में सेंट लॉरेंटज स्कूल के समीप शुक्रवार को सीएनजी ऑटो के धक्के से बाइक सवार पति-पत्नी नाले में जा गिरे. इससे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायल दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. डॉ विनय तिवारी ने भर्ती कर इलाज किया. घायल दंपती सोनहन थाना क्षेत्र के असराढ़ी गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश यादव व उनकी पत्नी बाढ़ी देवी हैं. घायल राजेश यादव ने बताया कि वह पत्नी के साथ शुक्रवार दोपहर 12 बजे बाइक से अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे. तभी जाने के क्रम में दोनों जैसे ही अखलासपुर बाइपास रोड स्थित सेंट लॉरेंटज स्कूल के समीप पहुंचे. उसी वक्त तेज रफ्तार में रहे सीएनजी ऑटो के चालक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया. धक्के से पति-पत्नी सड़क किनारे स्थित नाले में जा गिरे. घटना के बाद ऑटो चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है