करेंट लगने से युवक झुलसा, भर्ती

शहर के चांदनी चौक के पास हादसा

By VIKASH KUMAR | September 8, 2025 3:54 PM

मोहनिया शहर.

शहर के चांदनी चौक के पास सोमवार को ट्रांसफाॅर्मर के पास सो रहे एक युवक के ऊपर अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. घायल युवक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव निवासी कामेश्वर शाह के पुत्र राकेश साह के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को तार से अलग किया. इसी दौरान मोहनिया की जिला पार्षद गीता पासी ने सक्रियता दिखाते हुए घायल को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विंध्याचल सिंह ने बताया कि राकेश साह का इलाज किया गया है जो खतरे से बाहर बताये जाते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है