एनडीए की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
मतगणना के रुझान में एनडीए की भारी बहुमत से हो रही जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है
कुदरा. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझान में एनडीए की भारी बहुमत से हो रही जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. दोपहर बाद मतगणना के रुझान से एनडीए की भारी बहुमत से हो रहे जीत से कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया. वहीं, महागठबंधन के कार्यकर्ता मायूस दिखे. दरअसल सुबह से ही शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के युवा, बुजुर्ग सहित सभी लोग टेलीविजन से चिपके रहे और मतगणना के रुझान को देखकर आपस में तर्क वितर्क करते रहे. जिधर देखो उधर लोग चलते फिरते भी मोबाइल पर भी मतगणना का अपडेट लेते नजर आ रहे थे, इधर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मोहनिया अनुसूचित जाति विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को रुझानों में मिल रही बढ़त से पार्टी के लोगों ने खुशी जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
