एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन 30 को, तैयारी को लेकर जदयू की बैठक
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की तैयारी जोरों पर
रामगढ़.
आगामी 30 अगस्त को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं की तैयारी जोरों पर है. रविवार को रामगढ़ नगर स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला परिसर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष शशि शर्मा ने की. संचालन प्रदेश प्रभारी रामप्रवेश ने किया. बैठक में जदयू कार्यकर्ताओं की उपस्थिति व सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी. जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा कि आगामी 30 अगस्त को होने वाला सम्मेलन न केवल कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करेगा, बल्कि सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं. बैठक में यह भी तय किया गया कि सम्मेलन में अधिक से अधिक कार्यकर्ता व समर्थकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये, ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक बन सके. वही इस अवसर पर जदयू नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह ही पार्टी की ताकत है और इसी ऊर्जा से संगठन और अधिक सशक्त बनाना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
