बरहुली विद्यालय का एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर ने किया निरीक्षण
42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने शनिवार को सेवा निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय बरहुली का निरीक्षण किया.
मोहनिया शहर. 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने शनिवार को सेवा निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय बरहुली का निरीक्षण किया. अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैडेट्स की उपस्थिति, अनुशासन, पहनावा, सैनिक शिष्टाचार, प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा एनसीसी कार्यालय सहित अन्य सभी गतिविधियों का बारीकी से मूल्यांकन किया. कर्नल मलिक ने प्रशिक्षण मानकों को और मजबूत बनाने पर जोर देते हुए एनसीसी पदाधिकारी सेकंड ऑफिसर बलवंत कुमार सिंह को बेहतर प्रबंधन एवं प्रशिक्षण में सुधार के लिए प्रेरित किया. कैडेट्स से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि “प्रथम प्राथमिकता पढ़ाई है और तब दूसरे नंबर पर एनसीसी प्रशिक्षण. साथ ही सभी कैडेट्स को बताया कि तकनीक के इस युग में उद्देश्यपूर्ण अध्ययन के साथ एनसीसी का प्रशिक्षण जीवन में श्रेष्ठ लक्ष्य प्राप्त करने में काफी सहायक होगा. इस दौरान निरीक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिवंश पांडे, सुनील कुमार सिंह, देवेंद्र नाथ राय, राहुल कुमार, पंकज कुमार, मोरध्वज सिंह, मोहम्मद सरफराज अली अंसारी,प्रभात कुमार, आसिफ अंसारी, असलम अंसारी, वंदना दुबे, पूनम कुमारी, रंग बहादुर गुप्ता, अशोक कुमार, पायलट नूतन कुमारी और प्रीति कुमारी सहित कई शिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
