हत्या कर युवक के शव को रेलवे लाइन पर फेंका

थाना क्षेत्र के माथाचक के एक युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंकने का मामला सामने आया है. दो दिन पूर्व रेलवे लाइन से बरामद शव की पहचान हो गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:00 PM

कुदरा. थाना क्षेत्र के माथाचक के एक युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंकने का मामला सामने आया है. दो दिन पूर्व रेलवे लाइन से बरामद शव की पहचान हो गयी है. मृतक कुदरा के छोटका माथाचक गांव निवासी नंदू बिंद का बेटा देवीलाल बिंद है. इस मामले में मृतक के दादा ने प्राथमिकी के लिए कुदरा थाने में आवेदन दिया है. इसमें गांव के ही चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व आरपीएफ की सूचना पर कुदरा पुलिस ने नसेज गुमटी के समीप से अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. उसका पोस्टमार्टम करा शव को सदर अस्पताल में रखा गया था. दो दिन बाद शव की पहचान देवीलाल बिंद के रूप में हुई. मृतक के दादा देवमुनी बिंद ने थाने में हत्या का आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि देवी कुमार को गांव के ही युवकों ने 13 मई फोन कर बुलाया था. इसके बाद उसका शव रेलवे लाइन से पुलिस ने बरामद किया. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराकर शव सदर अस्पताल मुर्दाघर में रखा गया था. परिजनों ने बताया कि युवक की हत्या कर शव को छिपाने के लिए रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया. मामले में पुलिस ने दो आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले के हर बिंदू पर जांच कर रही है. दोषी पाये जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version