हड़ताल पर गये नगर पर्षद के सफाईकर्मी, एकता चौक पर किया प्रदर्शन
हर महीने 18 हजार रुपये वेतन देने सहित अन्य मांगों को लेकर भभुआ नगर पर्षद के सफाईकर्मी सोमवार से एक बार फिर हड़ताल पर चले गये.
भभुआ सदर. हर महीने 18 हजार रुपये वेतन देने सहित अन्य मांगों को लेकर भभुआ नगर पर्षद के सफाईकर्मी सोमवार से एक बार फिर हड़ताल पर चले गये. सफाईकर्मी इसके पूर्व वेतन बकाया रहने के विरोध में पिछले माह ही हड़ताल पर गये थे. सोमवार से वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल पर गये सफाईकर्मियों ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एकता चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया और वेतन बढ़ाने संबंधी नारे लगाये. हड़ताल पर गये सफाईकर्मी चक्रवर्ती रावत ने बताया कि वे लोग पिछले 25 वर्षों से नगर पर्षद भभुआ में सफाई का काम करते आ रहे है. लेकिन उनके वेतन में कोई उचित वृद्धि नहीं की गयी है. पहले के समय से जब सफाई कर्मियों को 1500 से 1800 मिलते थे, तब से वे कार्य करते आ रहे हैं. अब 25 साल बाद भी सफाईकर्मियों को महज 10 हजार रुपये ही मासिक वेतन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में मिल रहे इस वेतन से परिवार का पालन-पोषण करना बेहद मुश्किल हो गया है. सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि एनजीओ में सफाई करने वाले लोगों को 20 से 21 हजार तक वेतन मिलता है, जबकि नगर पर्षद अपने ही सफाईकर्मियों को जो दिन-रात मेहनत करते है और शहर को साफ रखते है, उन्हें उचित वेतन से वंचित किया जा रहा हैं. एकता चौक पर प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने मांग की है कि उनका मासिक वेतन बढ़ाकर 18,000 किया जाये और सफाई कार्य का समय भी एक शिफ्ट में सीमित किया जाये. इस मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल के कारण शहर में सफाई व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना जतायी जा रही है. प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने नगर पर्षद प्रशासन से जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की, साथ ही कहा गया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो उनका आंदोलन और तेज होगा और इसकी जिम्मेदारी नगर पर्षद प्रशासन की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
