ट्रक के धक्के से बाइक सवार कर्मी की मौत, एक घायल

दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत छांव रोड में जय दयाल कंपनी के समीप बुधवार की देर शाम एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 32 वर्षीय एक कर्मी की मौत हो गयी तथा दूसरा घायल हो गया.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 8:57 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत छांव रोड में जय दयाल कंपनी के समीप बुधवार की देर शाम एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 32 वर्षीय एक कर्मी की मौत हो गयी तथा दूसरा घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक व चालक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. जानकारी के अनुसार, जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भिट्टी गांव निवासी देवशरण सिंह व विजय यादव छांव रोड स्थित कनोडिया सीमेंट कंपनी में कार्य करते थे. दोनों बुधवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे. बाइक जैसे ही छांव रोड स्थित जय दयाल कंपनी के समीप पहुंची, पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया. घटना में देवशरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये तथा विजय यादव मामूली रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के व कंपनी के लोगों की काफी भीड़ जुट गयी तथा ट्रक और चालक को पकड़ लिया गया. इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गयी तथा कंपनी के लोगों द्वारा घायलों को दुर्गावती बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने जांच कर देवशरण सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मामूली रूप से घायल विजय यादव का इलाज किया गया. इधर, सूचना पाकर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया, साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ट्रक व चालाक को कब्जे में ले लिया गया है तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version