150 महिलाओं सहित जच्चे-बच्चे की हुई जांच

महिलाओं ने पर्ची कटा जच्चे और बच्चे की भी जांच करायी

By VIKASH KUMAR | September 9, 2025 3:21 PM

रामपुर.

प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की डॉ नीरज कुमार, सीएचओ अर्चना कुमारी व नितेश कुमार ने जांच की. महिलाओं ने पर्ची कटा जच्चे और बच्चे की भी जांच करायी. वहीं, चिकित्सकों ने एक सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए लिखा. बीपी व वजन की जांच जीएनएएम शिवशंकर कुमार, संध्या कुमारी व प्रमिला कुमारी ने की. लैब टेक्नीशियन ने महिलाओं के खून, पेशाब, शुगर, एचआइवी, हिमोग्लोबिन की जांच की. जांच रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों ने दवा के साथ आयरन व कैल्शियम की गोली दी. वहीं, परामर्श दिया गया कि पौष्टिक आहार, हरी साग सब्जी व सीजनल फल के साथ एक ग्लास दूध लेना है. हमेशा खुश रहें व तनाव से दूर रहें. अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी गयी. ताकि जच्चा व बच्चा को किसी प्रकार की परेशानी न हो. गर्भवती महिलाओं को यह भी बताया गया कि आवश्यकता से अधिक वजन न उठाएं. इससे परेशानी हो सकती है. साथ ही किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल सीएचसी के चिकित्सक से परामर्श लेने को कहा गया. इस दौरान गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य प्रंबंधक जय प्रकाश सिंह की ओर से नाश्ता पानी आदि की भी व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है