तीसरी आंख से मोहनिया शहर की होगी निगरानी, लगाये गये 22 कैमरे

KAIMUR NEWS.मोहनिया शहर की निगरानी अब तीसरी आंख से की जा रही है, दरअसल शहर के मुख्य स्थान पर कुल 22 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिसकी मॉनिटरिंग मोहनिया थाना व नगर पंचायत कार्यालय से की जायेगी.

By VIKASH KUMAR | August 8, 2025 3:54 PM

चांदनी चौक और स्टूवरगंज की मोहनिया थाने से होगी निगरानी, बनाया गया कंट्रोल रूम

स्टेशन रोड की नगर पंचायत से होगी निगरानी

प्रतिनिधि, मोहनिया शहर.

मोहनिया शहर की निगरानी अब तीसरी आंख से की जा रही है, दरअसल शहर के मुख्य स्थान पर कुल 22 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिसकी मॉनिटरिंग मोहनिया थाना व नगर पंचायत कार्यालय से की जायेगी. अब मोहनिया शहर के चांदनी चौक से लेकर स्टूवरगंज, स्टेशन रोड में अपराधियों पर तीसरी आंख से पुलिस नजर रख रही है, जिसकी मॉनिटरिंग के लिए कर्मियों की भी तैनाती कर दी गयी है. मालूम हो कि मोहनिया शहर में तीन जगह पर नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिसमें शहर के स्टेशन रोड, चांदनी चौक व स्टूवरगंज बाजार को शामिल किया गया है, जिसमें कुल 22 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जानकारी के अनुसार स्टूवरगंज बाजार में 10 , चांदनी चौक पर छह और स्टेशन रोड में छह कैमरे लगाये गये हैं. चांदनी चौक और स्टुवरगंज बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग मोहनिया थाने से की जा रही है. हालांकि पहले चांदनी चौक के एक निजी दुकान में कंट्रोल बनाया गया था, लेकिन वरीय अधिकारी के निर्देश पर अब मोहनिया थाने में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां निगरानी के लिए एलसीडी स्क्रीन लगाये गये हैं. जबकि स्टेशन रोड में लगे सीसीटीवी कैमराें की निगरानी के लिए नगर पंचायत में एलसीडी मॉनिटर लगाया गया है. ऐसे में अब पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों पर तीसरी आंख से हर वक्त नजर रखी जा रही है.

शहर के सभी इंट्री प्वाइंट पर भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

मोहनिया शहर के सभी इंट्री पॉइंट पर हाई क्वालिटी की सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, ताकि शहर में एंट्री होने वाले व वहां से गुजरने वाले वाहनों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा सके. इसके अलावा शहर में अपराधियों सहित असामाजिक तत्वों व संदिग्ध वाहनों पर निगरानी रखी जा सकेगी.

क्या कहते है थाना अध्यक्ष

इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि शहर में सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के बाद बाइक चोरी से लेकर अपराध नियंत्रण में काफी सहूलियत होगी, जिसकी निगरानी मोहनिया थाना से की जायेगी.

क्या कहते हैं नगर पंचायत के इओ

इस संबंध में मोहनिया नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा चांदनी चौक से लेकर स्टूवरगंज और स्टेशन रोड में कुल 22 कैमरे लगाये गये हैं. पहले चांदनी चौक और स्टूवरगंज बाजार के कैमराें की निगरानी एक निजी होटल में होती थी, जिसकी मॉनिटरिंग अब थाना से होगी, जबकि स्टेशन रोड में लगे कैमराें की मॉनिटरिंग नगर पंचायत से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है