15 अगस्त को मोहनिया आयेंगे विज्ञान देव जी महाराज

कश्मीर से कन्याकुमारी के स्वर्वेद संदेश यात्रा के दौरान मोहनिया पहुंचेेंगे महाराज जी , आत्म जागरण व राष्ट्र जागरण विषयक सत्संग व स्वर्वेद कथा अमृत से भक्तों को मिलेंगे मार्गदर्शन

By VIKASH KUMAR | August 12, 2025 5:37 PM

मोहनिया सदर.

15 अगस्त को संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज का आगमन मोहनिया में होगा़ वे कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा के दौरान उक्त तिथि को मोहनिया पहुंचेंगे. इसकी जानकारी देते हुए डॉ राम प्रकाश सिंह ने बताया कि विहंगम योग संत समाज के सद्गुरु उत्तराधिकारी एवं स्वर्वेद कथा अमृत के प्रवर्तक महाराज जी आत्म जागरण व राष्ट्र जागरण के उद्देश्य से स्वर्वेद संदेश यात्रा कश्मीर से कन्याकुमारी तक कर रहे हैं. इसी क्रम में जगह-जगह सत्संग एवं स्वर्वेद कथा अमृत के द्वारा अहंकार, ईर्ष्या, लालच सहित तमाम विकारों को दूर करने हेतु जनमानस जागरण कर महाराज जी अंवारी के समीप होटल विमल प्वाइंट में रुकेंगे, जहां भक्तों के बीच धर्म एवं स्वर्वेद का प्रचार प्रसार करने के बाद प्रस्थान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है