मोहनिया नगर में एक करोड़ से अधिक होल्डिंग टैक्स बकाया, नोटिस का असर नहीं
सरकारी भवनों पर सबसे अधिक 93 लाख से ज्यादा का टैक्स लंबित
# राज्य सरकार की नयी प्रोत्साहन योजना से वसूली की उम्मीद सरकारी भवनों पर सबसे अधिक 93 लाख से ज्यादा का टैक्स लंबित टैक्स बकाया रहने से नगर के विकास कार्य हो रहे प्रभावित कई सरकारी भवन वर्षों से नहीं कर रहे होल्डिंग टैक्स का भुगतान मोहनिया शहर. स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं. नगर पंचायत के अनुसार, नगर क्षेत्र में सरकारी व निजी भवनों पर एक करोड़ छह लाख 26 हजार 341 रुपये का होल्डिंग टैक्स बकाया है. इसमें अकेले सरकारी विभागों व जिला पर्षद के अधीन भवनों पर 93 लाख 67 हजार 375 रुपये, जबकि निजी भवन स्वामियों पर 12 लाख 58 हजार 966 रुपये का टैक्स बकाया है. ऐसे में नगर पंचायत द्वारा बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं. मालूम हो कि मोहनिया शहर के अधीन आने वाले कई सरकारी कार्यालय भी टैक्स बकाया से अछूते नहीं हैं. सरकारी भवनों पर सबसे अधिक बकाया है. इनमें सबसे ज्यादा बकाया बाजार समिति पर है, जिस पर 29 लाख 79 हजार 816 रुपये का होल्डिंग टैक्स लंबित है. इसके बाद अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पर 8 लाख 43 हजार 948 रुपये, बस स्टैंड जिला पर्षद पर 9 लाख 69 हजार 570 रुपये व मोहनिया बिहार होटल पर 8 लाख 24 हजार 880 रुपये बकाया है. इसके अतिरिक्त पशुपालन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंता विभाग, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, थाना, डाक बंगला, जिला प्रशिक्षण संस्थान, मत्स्य विभाग समेत कई सरकारी भवन वर्षों से होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं. निजी भवन स्वामियों पर भी लाखों की देनदारी मोहनिया नगर क्षेत्र के निजी भवन स्वामियों में भी कई बड़े बकायेदार हैं. इनमें जनार्दन सिंह पर 1 लाख 99 हजार 584 रुपये, प्रद्युम्न सिंह पर 1 लाख 55 हजार 043 रुपये, शिवपूजन सेठ पर 1 लाख 10 हजार 627 रुपये व कमलाकांत तिवारी पर 1 लाख 10 हजार 676 रुपये का होल्डिंग टैक्स बकाया है. नगर पंचायत द्वारा टैक्स वसूली के लिए कई बार सरकारी विभागों को पत्र भेजे गये हैं, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं, निजी भवन स्वामियों से टैक्स वसूली के लिए टैक्स दरोगा द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल यह प्रयास भी सफल नहीं हो पा रहे हैं. होल्डिंग टैक्स बकाया रहने से विकास कार्य प्रभावित मोहनिया नगर पंचायत के अधीन सरकारी व निजी भवनों पर एक करोड़ से अधिक होल्डिंग टैक्स बकाया रहने के कारण विकास कार्य बाधित हो रहे हैं. मालूम हो कि होल्डिंग टैक्स नगर पंचायत की आय का प्रमुख स्रोत है. इतनी बड़ी राशि बकाया रहने से सफाई व्यवस्था, सड़क, नाली, पेयजल व स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब आम जनता से सख्ती से टैक्स वसूला जाता है, तो सरकारी विभागों व बड़े संस्थानों से भी समान रूप से वसूली होनी चाहिए. क्या कहते हैं इओ इस संबंध में मोहनिया नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के अधीन सरकारी व निजी भवनों पर करोड़ों रुपये का होल्डिंग टैक्स बकाया है. सरकारी भवनों पर बकाया राशि को लेकर कई बार संबंधित विभागों से पत्राचार किया गया है, लेकिन वे टैक्स जमा करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. # सरकारी भवनों पर बकाया होल्डिंग टैक्स की सूची पशुपालन विभाग – 123,84 रुपये मोहनिया व्यापार मंडल – 2,764,80 रुपये 3. जिला पार्षद दुकान – 151,200 रुपये 4. लोक स्वास्थ्य अभियंता विभाग 444,792 रुपये 5. किसान भवन 77,568 रुपये 6. मोहनिया बिहार होटल -824,880 रुपये 7. बस स्टैंड – 969570 रुपये 8. डाक बंगला – 421,848 रुपये 9. बाजार समिति – 2,979,816 रुपये 10. मोहनिया थाना – 182,832 रुपये 11. अनुमंडल अस्पताल – 843,948 रुपये 12. प्रखंड कार्यालय – 390,792 रुपये 13. अनुमंडल कार्यालय 56,136 रुपये 14.जिला प्रशिक्षण संस्थान – 1,627,152 रुपये 15. मत्स्य विभाग – 108,000 रुपये कुल बकाया 9,367,375 रुपये # निजी भवन के स्वामी पर होल्डिंग बकाया सूची तरुण कुमार केशरी, वार्ड 12 – 95280 रुपये ईश्वर दयाल प्रसाद, वार्ड 08 – 50,940 रुपये संतोष जायसवाल, वार्ड 13 – 51,546 रुपये निशिकांत तिवारी, वार्ड 13 – 76,140 रुपये धीरेंद्र बहादुर सिंह, वार्ड 13 – 34,650 रुपये पप्पू सिंह, वार्ड 03 – 42,960 रुपये कन्हैया लाल, वार्ड 05 – 32,376 रुपये विमला देवी, वार्ड 07 – 75,336 रुपये शिवपूजन सेठ, वार्ड 07 – 1,10,627 रुपये प्रद्युम्न सिंह, वार्ड 07 – 1,55,043 रुपये कृष्णा प्रसाद केशरी, वार्ड 07– 42,480 रुपये मुखराम सिंह,वार्ड 07 – 22,590 रुपये रामजी प्रसाद / रौशन कुमार, वार्ड 07 – 33,024 रुपये संतोष कुमार सिंह, वार्ड 07 – 45,174 रुपये जनार्दन सिंह, वार्ड 15 – 1,99,584 रुपये भानु तिवारी, वार्ड 16 – 80,000 रुपये कमलाकांत तिवारी, वार्ड 15– 1,10,676 रुपये कुल बकाया राशि : 12,58,966 स्रोत – नगर पंचायत मोहनिया इनसेट 31 मार्च तक ब्याज छूट के साथ कर सकते है बकाया होल्डिंग टैक्स जमा मोहनिया शहर. नगर विकास व आवास विभाग ने राज्य के नगर निकाय क्षेत्रों में लंबे समय से लंबित संपत्ति कर की वसूली को बढ़ावा देने के लिए बिहार नगरपालिका संपत्ति कर प्रोत्साहन ( ब्याज व शास्ति में छूट) योजना लागू की है, जिसकी जानकारी देते हुए नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया की यह योजना 31 मार्च 2026 तक लागू किया गया है. इस योजना के अधीन वित्तीय वर्ष 2025-26 व उससे पूर्व के सभी बकाया संपत्ति कर की मूल राशि का भुगतान करने पर करदाताओं को 100 प्रतिशत ब्याज और शास्ति (पेनाल्टी) से छूट दी जायेगी. इसका उद्देश्य नगर में बकाया कर का त्वरित और प्रभावी संग्रह सुनिश्चित करना है. यह योजना आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक, केंद्र व राज्य सरकार की तथा संस्थागत सभी प्रकार की संपत्तियों पर लागू है. 31 मार्च 2026 तक एकमुश्त भुगतान करने वाले करदाताओं को पूरा लाभ मिलेगा. जबकि, संपत्ति कर से जुड़े न्यायालय में लंबित मामलों के करदाता भी, मामला वापस लेने का प्रमाण प्रस्तुत कर, योजना का लाभ ले सकेंगे, जिनका अब तक स्व-निर्धारण नहीं हुआ है, उन्हें भी अवसर दिया गया है. भुगतान नगर पंचायत कार्यालय, सीएससी, शिविरों और सक्रिय नगर पंचायत में ऑनलाइन पोर्टल से किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
