ग्राम कचहरी का किया निरीक्षण, कई कर्मी मिले गायब
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पसाई पंचायत के बजरंग बली स्थित ग्राम कचहरी का बीडीओ दृष्टि पाठक ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया
आरटीपीएस काउंटर व अभिलेखों की हुई जांच रामपुर. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पसाई पंचायत के बजरंग बली स्थित ग्राम कचहरी का बीडीओ दृष्टि पाठक ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस काउंटर, पंजी व बायोमेट्रिक हाजिरी की जांच की गयी. इसमें पाया गया कि एक जनवरी से 12 जनवरी तक आय, जाति व निवास के कुल 55 आवेदन, जन्म प्रमाण पत्र के 10 आवेदन, मृत्यु प्रमाण पत्र के 3 आवेदन व कबीर अंत्येष्टि के 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने पाया कि पंचायत स्तरीय कर्मी कार्यपालक सहायक नंदनी कुमारी व ग्राम कचहरी सचिव मालती कुमारी कार्यालय में उपस्थित थीं, जबकि अन्य कई कर्मी मौके पर उपस्थित नहीं पाये गये. जब इसकी जानकारी ली गयी, तो बताया गया कि पंचायत सचिव सप्ताह में दो दिन सोमवार व शनिवार को पंचायत में बैठते हैं, जबकि शेष दिन अंदर पंचायत में बैठते हैं. वहीं, आवास सहायक आवास योजना की जांच को लेकर व राजस्व कर्मी फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को लेकर फील्ड में गये हुए थे. वहीं, ग्राम कचहरी न्याय मित्र बिना किसी सूचना के गायब पाये गये. इस पर बीडीओ ने कहा कि जो कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित हैं, उनसे स्पष्टीकरण किया जायेगा. साथ ही कचहरी इजलास के दौरान जो पंच अनुपस्थित पाये जायेंगे, उनके वेतन की कटौती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
