भगवानपुर बाजार में मिली तीन साल की भटकी बच्ची

शुक्रवार की सुबह भगवानपुर बाजार में एक तीन वर्षीय बच्ची भटकती मिली

By VIKASH KUMAR | January 16, 2026 4:08 PM

भगवानपुर. शुक्रवार की सुबह भगवानपुर बाजार में एक तीन वर्षीय बच्ची भटकती मिली, जिसे भगवानपुर गांव निवासी मुगल-ए-आजम नाम के एक युवक ने उसे अपने इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल पर बैठाकर थाने पहुंचा और उसे थाने को सौंप दिया. बच्ची से उसके माता-पिता का नाम व पता पूछने पर वह कुछ नहीं बता पा रही थी. थाने के एडिशनल एसएचओ गुड्डू कुमार सरदार ने इस संबंध में बताया कि सोशल मीडिया तथा अन्य तरीके से भटकी बच्ची के मां-बाप का नाम और उसका पता मालूम करने के प्रयास में पुलिस जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है