20 जनवरी को घटवार वीर बाबा के प्रांगण में लगेगा मेला

20 जनवरी को जैतपुरकला पंचायत अंतर्गत घटवार वीर बाबा (बड़वान घाटी की तलहटी) में मेला का आयोजन किया जायेगा.

By VIKASH KUMAR | January 16, 2026 4:11 PM

भगवानपुर. 20 जनवरी को जैतपुरकला पंचायत अंतर्गत घटवार वीर बाबा (बड़वान घाटी की तलहटी) में मेला का आयोजन किया जायेगा. इसके अंतर्गत कुश्ती प्रतियोगिता, अखंड हरि कीर्तन तथा बिरहा कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. इसकी जानकारी मेले के आयोजक सह व्यवस्थापक रमावतपुर गांव निवासी प्रभात कुमार (आर्मी जवान) ने दी. उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम 19 तारीख की रात को 12 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन होगा. फिर 20 तारीख को लगने वाले मेले में अखाड़े का आयोजन किया जायेगा. इस अखाड़े में स्थानीय जिले के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के पहलवान हिस्सा लेकर अपना-अपना दमखम प्रदर्शित करेंगे. दंगल प्रतियोगिता के समापन के बाद रात को बिरहा गायन का आयोजन होगा, जिसमें बक्सर जिला के ओमप्रकाश तथा साहाबगंज चकिया (यूपी) के रामजन्म टोपी वाले बिरहा गायक हिस्सा लेंगे और उपस्थित दर्शकों व श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे. आयोजक प्रभात कुमार ने बताया कि उक्त स्थल पर करीब 30 वर्ष से मेले का आयोजन होता चला आ रहा है, जिसके शांतिपूर्ण आयोजन ने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस को आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है