हाटा से मोबाइल चोर को पुलिस ने पकड़ा

हाटा बाजार में मोबाइल चोरी, पुलिस ने युवक को रंगे हाथ पकड़ा

By VIKASH KUMAR | September 4, 2025 6:25 PM

चैनपुर.

थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में ठेला पर मकई खरीदते समय एक युवक का मोबाइल चोरी हो गया. इसके बाद पीड़ित अपने पिता के साथ चैनपुर थाना पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज करायी. तिवारी गांव निवासी सुदर्शन बिंदा ने आवेदन में बताया कि उनका पुत्र हाटा बाजार गया था. ठेला पर मकई खरीदते समय खरिगांव निवासी मदन यादव का पुत्र नंदू यादव ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया. शिकायत में यह भी कहा गया कि पता करने पर जानकारी मिली कि नंदू यादव हाटा में ही चोरी का मोबाइल बेचने का प्रयास कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और नंदू यादव को रंगे हाथ पकड़ लिया. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है