घुसपैठियों के नाम पर दलित, अल्पसंख्यकों को मतदान से किया जा रहा वंचित :भाकपा माले

KAIMUR NEWS.भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक सोमवार को मुख्यालय के प्रधान कार्यालय में हुई. बैठक की शुरुआत पूर्व सांसद एस सुधाकर रेड्डी और दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देकर की गयी.

By VIKASH KUMAR | August 25, 2025 5:58 PM

प्रधान कार्यालय में हुई भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक प्रतिनिधि, भभुआ . भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक सोमवार को मुख्यालय के प्रधान कार्यालय में हुई. बैठक की शुरुआत पूर्व सांसद एस सुधाकर रेड्डी और दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देकर की गयी. बैठक में माले नेता मनोज मंजिल ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए बिहार में एसआइआर का सहारा ले रही है. जनता के बीच यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि राज्य में 65 लाख घुसपैठिये घुस आये हैं, जबकि सरकार अब तक किसी भी गांव में एक भी घुसपैठिये का नाम उजागर नहीं कर सकी है. उन्होंने कहा कि जदयू और भाजपा की सरकार लंबे समय से बिहार में सत्ता में है. अगर घुसपैठिये आये भी हैं, तो जिम्मेदारी सरकार की है. एसआइआर के नाम पर दलित, मजदूर, अल्पसंख्यक, गरीब और किसानों को मतदान से वंचित करने की साजिश हो रही है.वोट चोरी कर सत्ता हड़पने की यह साजिश सफल नहीं होगी. जिला सचिव विजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने करोड़ों नौजवानों को रोजगार देने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था . लेकिन, आज भी बेरोजगार युवक सड़क पर भटक रहे हैं और किसान अपनी फसल की उचित कीमत के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जिले में भारत माला परियोजना के तहत किसानों की जमीन औने-पौने दाम पर ली जा रही है और खेतों में खड़ी फसल रौंदी जा रही है, जबकि कैमूर जिले से दो-दो मंत्री सरकार में शामिल हैं. बैठक में एक सितंबर को पटना में होने वाले रोड मार्च में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. बैठक में मोरध्वज सिंह, दुखी राम, सिंगासन राम, पिंटू राम, भूपेन्द्र श्रीवास्तव, जयप्रकाश निराला और लुटावन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है