मायके जा रही विवाहिता ऑटो से गिरी, मौत
भरखर काली माता मंदिर के पास हुई दुर्घटना, परिवार में मचा कोहराम
भरखर काली माता मंदिर के पास हुई दुर्घटना, परिवार में मचा कोहराम दो मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के भरखर गांव के समीप काली मंदिर के पास मंगलवार को मायके जा रही एक विवाहिता की चलती ऑटो से गिरने से मौत हो गयी. मृतका की पहचान दसौती गांव निवासी अमरजीत खरवार की 35 वर्षीय पत्नी दयंती देवी के रूप में की गयी है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया में जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार, दयंती देवी मंगलवार को अपने ससुराल से ऑटो पर सवार होकर मायके रोहतास जिला के कोचस जा रही थीं. जैसे ही ऑटो रामगढ़-मोहनिया पथ पर भरखर गांव के समीप पहुंचा, संतुलन बिगड़ने से वह चलती ऑटो से नीचे गिर पड़ीं. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल विवाहिता को मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बताया जाता है कि मृतका अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गयी है, जिनके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया. बच्चों की हालत भी काफी दयनीय बनी हुई थी. इधर सूचना पर पहुंचे मोहनिया थाना के सब इंस्पेक्टर पारस कुमार ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. इस हृदयविदारक हादसे ने एक बार फिर सड़कों पर यात्री सुरक्षा व वाहनों में सतर्कता की आवश्यकता को उजागर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
