दो लाख रुपये व बुलेट के लिए विवाहिता के साथ मारपीट, केस दर्ज

डिमांड पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता को उसके पति सहित सास, ससुर ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By VIKASH KUMAR | December 20, 2025 3:44 PM

भभुआ सदर. मायके से दहेज में दो लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल मांगकर लाने की डिमांड पूरी नहीं करने पर एक विवाहिता को उसके पति सहित सास, ससुर ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस मामले में विवाहिता के लिखित शिकायत पर नगर थाने की पुलिस ने महिला के पति व सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला चैनपुर थाना क्षेत्र के अमांव गांव निवासी रामहंकारी सिंह की बेटी सोनम कुमारी ने पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पहले उसकी शादी दुमदुम गांव निवासी पारसनाथ सिंह के बेटे अजित सिंह से हुई थी. शादी के कुछ दिन तो अच्छे बीते, लेकिन उसके बाद उसके ससुर पारसनाथ सिंह, सास मंजू देवी और पति अजित सिंह मायके से दो लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल मांगकर लाने का दबाव बनाते हुए उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित करने लगे. इसी बीच 18 दिसंबर को रात साढ़े आठ बजे के करीब पुनः उसके सास, ससुर पैसे मांगकर लाने का दबाव बनाने लगे, तो उसने उनका विरोध किया. इस पर कुपित उसके सास, ससुर उसे मारने पीटने लगे. इसी बीच उसने किसी प्रकार से घटना की सूचना अपने मायके को दी. सूचना पर उसके पिता और भाई पुलिस लेकर आये, तब जाकर उसकी जान बची और वह मायके आ गयी. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को आवेदन दे ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है