सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम

बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की गुरुवार की सुबह मौत हो गयी

By VIKASH KUMAR | November 20, 2025 3:28 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के समीप बुधवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति राम आशीष सिंह 60 वर्ष दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव के निवासी बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार, राम आशीष सिंह अपने गांव के समीप सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान एक अज्ञात वाहन उन्हें धक्का मार कर भाग निकला. हालांकि, घटना के बाद उन्हें विशेष दिक्कत महसूस नहीं हो रही थी. घटना के बाद परिजन उन्हें घर ले आये, परिजनों के अनुसार वे स्वस्थ दिख रहे थे. लेकिन, गुरुवार की सुबह में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत की सूचना पर गांव में मातम पसर गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है