ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
शव की नहीं हुई पहचान, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल सासाराम
शव की नहीं हुई पहचान, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल सासाराम मोहनिया शहर. स्थानीय भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पूरब मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना स्टेशन से लगभग 200 मीटर पूरब डीएफसीसी रेलवे लाइन पर पोल संख्या 69/22 व 69/24 के पास की बतायी जा रही है. मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. मालूम हो कि डीएफसीसी रेल लाइन पर एक युवक का शव पड़ा देखा गया. इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा स्टेशन मास्टर को दी गयी, जिसकी जानकारी स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को दी. इसके बाद सब इंस्पेक्टर श्याम रजक के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा जायेगा. इस संबंध में सब इंस्पेक्टर श्याम रजक ने बताया कि निर्धारित समयावधि में यदि मृतक की पहचान नहीं हो पाती है, तो जीआरपी द्वारा नियम के अनुसार उसका अंतिम संस्कार करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
