कुदरा में बालू लोड हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के सकरी मोड़ के समीप रविवार को एनएच टू पर 18 चक्का हाइवा के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बाइक सवार रामगढ़ बाजार निवासी विनोद चौरसिया का पुत्र विपिन चौरसिया बताया जाता है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 9:08 PM

कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सकरी मोड़ के समीप रविवार को एनएच टू पर 18 चक्का हाइवा के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बाइक सवार रामगढ़ बाजार निवासी विनोद चौरसिया का पुत्र विपिन चौरसिया बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार होकर युवक रामगढ़ से चेनारी जा रहा था, जो एनएच टू से कुदरा के सकरी मोड़ स्थित क्राॅसिंग के पास पहुंच सड़क क्राॅस कर दक्षिणी सर्विस लेन से होकर सकरी रोड में जाना चाह रहा था, जैसे ही क्रॉसिंग पर सड़क क्राॅस किया कि सासाराम की तरफ से आ रहे एक 18 चक्का बालू लोड हाइवा ने बाइक सवार को रौंदते हुए करीब 50 मीटर दूर तक ले गया, जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. शव पूरी तरह से कई टुकड़े में बिखर गया था. इधर ,स्थानीय लोग इसकी सूचना कुदरा थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. मौत की सूचना पर मृतक के परिजन कुदरा थाना पहुंचने के बाद सदर अस्पताल भभुआ गये. # दुर्घटना में शामिल बालू लदा हाइवा जब्त कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी मोड़ के पास रविवार को हुए दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां दुर्घटना में शामिल 18 चक्का हाइवा के अगले हिस्से में बाइक सवार युवक फंस गया था और घसीटते करीब 50 मीटर दूर तक चला गया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और शव पूरी तरह से छत-विक्षत हो गया था. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस बालू लदे हाइवा को जब्त कर आगे की करवाई में जुट गयी है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया बालू लोड 18 चक्का हाइवा के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. उसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भभुआ भेज दिया गया है. दुर्घटना में शामिल हाइवा को जब्त कर लिया गया है, आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version