फर्जी प्रमाणपत्र पर आठ सालों से काम कर रही सेविका की सेवा समाप्त
KAIMUR NEWS.अधौरा प्रखंड की दिघार पंचायत के वार्ड नंबर तीन स्थित खटखरी आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या- 60 की सेविका की सेवा समाप्त कर दी गयी है. ग्रामीणों की शिकायत पर डीपीओ न्यायालय में अंक पत्र की जांच कराने के बाद चयन मुक्त करने का फैसला दिया गया.
डीपीओ न्यायालय में सुनवाई के बाद चयन मुक्त करने का सुनाया गया फैसलाप्रतिनिधि, भभुआ.
अधौरा प्रखंड की दिघार पंचायत के वार्ड नंबर तीन स्थित खटखरी आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या- 60 की सेविका की सेवा समाप्त कर दी गयी है. ग्रामीणों की शिकायत पर डीपीओ न्यायालय में अंक पत्र की जांच कराने के बाद चयन मुक्त करने का फैसला दिया गया. जानकारी के अनुसार पूर्व में खटखरी गांव के फूला देवी, बिंदेश्वरी राम, सुभाष सिंह, सरपंच आदि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को एक आवेदन दिया था, जिसमें कहा था कि खटखरी आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका की बहाली को लेकर अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति कोटे से रिक्त पद पर चयन किया जाना था. लेकिन बगैर ग्रामीणों को सूचना दिये चयन कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों ने सीमा देवी, पति राजेश राम का चयन सेविका के पद पर मैट्रिक के जाली प्रमाणपत्र पर कर दिया. जबकि योग्य अभ्यर्थी फूला देवी, पति मोती राम ग्राम खटखरी को चयन से वंचित कर दिया गया. ग्रामीणों के इस आवेदन पर जिलाधिकारी स्तर से यह मामला जांच के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस कैमूर को दिया गया, जिसकी जांच कराने के बाद नवंबर में आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रेखा कुमारी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अधौरा से सेविका सीमा देवी की शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. इसके बाद शैक्षणिक प्रमाणपत्र जांच में गलत पाये जाने के बाद डीपीओ न्यायालय में सुनवाई कर सेविका सीमा देवी को चयन मुक्त कर दिया गया है.क्या कहते हैं आइसीडीएस की प्रोग्राम पदाधिकारी
इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर आइसीडीएस की प्रोग्राम पदाधिकारी ने बताया कि चयन के लिए सीमा देवी द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक प्रमाणपत्र की जांच उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद संस्कृत भवन, शाहमीना रोड लखनऊ से करायी गयी, जो सत्यापन में गलत पाया गया. जिसके बाद सेविका सीमा देवी, पति राजेश राम ग्राम खटखरी की सेवा समाप्त कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
