पीएम आत्मनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को ऋण देने में तेजी लाने पर जोर
नगर पर्षद सभागार में बैंकरों व नप अधिकारियों की बैठक
नगर पर्षद सभागार में बैंकरों व नप अधिकारियों की बैठक दिसंबर तक 900 से अधिक वेंडरों को ऋण देने का लक्ष्य भभुआ सदर. शहर के फुटपाथी दुकानदारों को पीएम आत्मनिधि स्वनिर्भर योजना के तहत दिये जाने वाले ऋण को लेकर मंगलवार को नगर पर्षद सभागार में नगर पर्षद अधिकारियों व विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नगर पर्षद के सीएमसी व प्रबंधक मनोज कुमार केसरी ने बैंकरों से योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को ऋण देने की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की. बैठक में एसबीआइ, बंधन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी जल्द से जल्द पात्र फुटपाथी दुकानदारों को योजना का लाभ देने पर अपनी सहमति जतायी. गौरतलब है कि भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र में 990 चिह्नित फुटपाथ विक्रेताओं को उनके व्यवसाय के विस्तार व प्रगति के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आत्मनिधि स्वनिर्भर योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाना है. योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 15 हजार, दूसरे चरण में 25 हजार व तीसरे चरण में 50 हजार रुपये का ऋण बैंकों के माध्यम से दिया जाना है. प्रबंधक मनोज कुमार केसरी ने बताया कि जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडरों को इस योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाना है. इसके लिए भभुआ नगर पर्षद कार्यालय के साथ-साथ मोहनिया, रामगढ़ व हाटा नगर पंचायत कार्यालयों में हेल्प-डेस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. उन्होंने बैंकर्स के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र ऋण स्वीकृत कर लाभुकों को राशि उपलब्ध करायी जाये. बताया गया कि इस वर्ष दिसंबर तक भभुआ नगर पर्षद क्षेत्र के 500 स्ट्रीट वेंडरों के अलावा रामगढ़ व कुदरा में 200-200 तथा हाटा नगर पंचायत में 200 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण देने का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है. बैठक में स्ट्रीट वेंडर प्रबंधक सुभाष प्रसाद, ममता कुमारी, बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक सोनू श्रीवास्तव सहित अन्य बैंक प्रबंधक व नगर पर्षद कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
