पुलिस ने शराब बेच रहे धंधेबाज को खदेड़कर पकड़ा

इसिया बाजार में छापेमारी कर पुलिस ने शराब धंधेबाज पकड़ा

By VIKASH KUMAR | September 8, 2025 4:42 PM

चैनपुर.

पुलिस ने थाना क्षेत्र के इसिया बाजार में की गयी छापेमारी में शराब की खरीद-बिक्री कर रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज थाना क्षेत्र के देउवा गांव निवासी संजय साव का पुत्र रोहित कुमार है. तलाशी के दौरान उसके पास से पांच बोतल देसी शराब जब्त की गयी. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि इसिया बाजार में एक व्यक्ति शराब की खरीद-बिक्री कर रहा है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. धंधेबाज तेजी से भागने लगा. लेकिन सशस्त्र बलों की मदद से उसे पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में उसकी कमर में खोंस कर रखी पांच बोतल देसी शराब बरामद की गयी. धंधेबाज रोहित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है