छांव गांव से शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

दुर्गावती थाना क्षेत्र के छांव गांव में शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी की

By VIKASH KUMAR | September 6, 2025 3:44 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के छांव गांव में शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर 18 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान छांव गांव निवासी संजित कुमार, पिता सोनाराम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छांव गांव में एक अंडे की दुकान पर शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने लगा, लेकिन पीछा कर उसे पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसके घर से 18 बोतल शराब बरामद की गयी. बरामद शराब और गिरफ्तार धंधेबाज को पुलिस थाने ले आयी. थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि छांव गांव में छापेमारी के दौरान 3.6 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है