एनएच-319 ओवरब्रिज पर महीनों से लाइट बंद, अंधेरा बन रहा खतरा
शाम होते ही वाहन चालकों व राहगीरों की बढ़ जाती है परेशानी
शाम होते ही वाहन चालकों व राहगीरों की बढ़ जाती है परेशानी रात होते ही ओवरब्रिज पर माहौल हो जाता है सुनसान और डरावना मोहनिया शहर. मोहनिया से पटना जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-319 पर बने ओवरब्रिज इन दिनों शाम होते ही गहरे अंधेरे में डूबे जा रहे हैं. दादर, लाहुरबारी, कटराकला और पसपिपरा के पास स्थित ओवरब्रिज पर शाम होते ही अंधेरा ऐसा पसर जाता है कि स्थानीय लोगों से लेकर राहगीरों तक सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह समस्या सिर्फ असुविधा ही नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण भी बनती जा रही है. जानकारी के मुताबिक, एनएच-319 पर निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह वेपर लाइटें लगायी गयी थीं. ओवरब्रिज पर लाइटों की व्यवस्था इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही रहती है और शाम होते ही इस हिस्से में दृश्यता काफी कम हो जाती है. शुरुआत में यह लाइटें नियमित रूप से जलती थीं, लेकिन अब पिछले कई महीनों से यह पूरी तरह बंद पड़ी हैं. इसके कारण रात होते ही ओवरब्रिज पर माहौल बिल्कुल सुनसान और डरावना हो जाता है. वहीं, सर्विस रोड भी अंधेरे के कारण जानलेवा साबित हो रही है. ओवरब्रिज के दोनों ओर घना अंधेरा होने से लोग यहां वाहन धीमी गति से चलाने को मजबूर हैं, जिससे कई बार पीछे से टक्कर की घटनाएं भी हो चुकी हैं. लोगों की माने तो एनएच-319 पर ओवरब्रिज पर अंधेरा सिर्फ एक आम समस्या नहीं, बल्कि गंभीर सुरक्षा संकट बन चुका है. रोजाना हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, ऐसे में लाइटों का बंद रहना बड़ी दुर्घटना को न्यौता देने जैसा है. लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज की लाइटें चालू रखने की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से तय होनी चाहिए, जिससे तकनीकी खराबी या मेंटेनेंस के मामलों में समय पर कदम उठाया जा सके. #ओवरब्रिज व सर्विस सड़क पर लगी हैं वेपर लाइट# मोहनिया से आरा को जाने वाली एनएच 319 सड़क पर गांव के समीप बनाये गये सभी ओवरब्रिज व सर्विस सड़क पर रौशन के लिए वेपर लाइट लगायी गयी हैं. लेकिन सभी जगह ओवरब्रिज और सर्विस सड़क पर लगी लाइट पूरी तरह से बंद है, जहां शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. जबकि, कटराकला के समीप केवल एक ओवरब्रिज आधी अधूरी लाइट जलती दिखती हैं. गौरतलब है कि एनएच 319 के चौड़ीकरण कर सड़क का जब निर्माण हो रहा था लोगों में काफी खुशी थी, जहां उस समय ओवरब्रिज और ओवरब्रिज से जुड़ी सभी सड़क पर दूधिया रोशनी के लिए वेपर लाइट लगायी गयी. उस समय लोगों में काफी खुशी थी. जबकि लगने के साथ कुछ दिनों तक जली भी, जो काफी देखने में भी अच्छा लग रहा था और सुरक्षा के मद्देनजर काफी लोगों को सहूलियत भी हो रही थी. लेकिन कई महीने से लाइट बंद के कारण लोग काफी परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
