पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत

चैनपुर थाना क्षेत्र के रुपापट्टी गांव की पुलिया के पास हुई घटना

By VIKASH KUMAR | November 22, 2025 4:30 PM

चैनपुर थाना क्षेत्र के रुपापट्टी गांव की पुलिया के पास हुई घटना भभुआ सदर. कैमूर में तेज रफ्तार का कहर जारी है, ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के रुपापट्टी गांव के पुलिया के पास का है, जहां बाइक और तेज रफ्तार पिकअप के जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक मजदूर की मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पहुंची ने पुलिस शव को कब्जे में ले पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा है. मृतक चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगोडीह गांव निवासी धनराज राम का 52 वर्षीय पुत्र राधेश्याम राम बताया जाता है. वहीं, सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के साले शहर के वार्ड 14 निवासी राजीव रंजन ने बताया कि यह रोज की तरह बाइक से चैनपुर अपने काम पर जा रहे थे. मजदूर चैनपुर में ट्रक से सीमेंट उतारने का काम करता था, वहीं जाने के दौरान गंगोडीह गांव से दो किलोमीटर दूर रूपापट्टी गांव के पुलिया के पास सामने से आ रहा तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा पिकअप को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया, जिसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजन व पुलिस उन्हें इलाज के लिए चैनपुर पीएचसी ले गये, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद घायल मजदूर की स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पता चला है कि मृतक के तीन बच्चे हैं जो बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं. परिवार काफी गरीब है, जिनके कमाई से घर का सारा खर्च चलता था. परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है