कुदरा-परसथूआ सड़क बदहाल, केवढ़ी के पास बड़े गड्ढे से हादसे का खतरा
# जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से रोड पर बह रहा नाले का पानी
# जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से रोड पर बह रहा नाले का पानी आरओबी बंद होने के बाद भारी वाहनों का बढ़ा दबाव कुदरा. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की जीवनरेखा मानी जाने वाली कुदरा-परसथूआ मुख्य सड़क इन दिनों बदहाली की चरम सीमा पर है. सड़क का बड़ा हिस्सा टूट चुका हैं और जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गये हैं, जहां इनमें सबसे खतरनाक गड्ढा केवढ़ी गांव के पास स्थित है, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. दोपहिया वाहन चालक जहां फिसलने के डर से सहमे रहते हैं, वहीं चारपहिया वाहनों को भी क्षति पहुंच रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर दिन किसी न किसी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती है, लेकिन स्थिति में सुधार के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. मालूम हो कि सड़क खराब होने का प्रमुख कारण उचित जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होना है. आसपास के घरों के नाले का गंदा पानी सीधे सड़क पर गिरता है. इससे सड़क पर गहरे गड्ढे बन गये हैं. साथ ही इन गड्ढों में पानी जमा रहने से वाहन चालकों को गड्ढे का अंदाजा नहीं लग पाता और हादसे की संभावना बढ़ जाती है. बता दें कि कुदरा-परसथूआ मार्ग की अहमियत इसलिए भी अधिक है, क्योंकि यह फोरलेन सड़क को परसथुआ के पास एनएच-30 से जुड़ती है. यह मार्ग जिला मुख्यालय, पटना, वाराणसी और सासाराम जाने वालों के लिए सबसे सुगम मार्ग माना जाता है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग इसी सड़क से होकर गुजरते हैं. सड़क टूटा रहने से आये दिन लंबा जाम लग जाता है और यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. स्थिति यह है कि कई बार मरीजों को समय पर अस्पताल ले जाने में भी काफी दिक्कत होती है. # क्या कहते हैं स्थानीय लोग – इस संबंध में राकेश सिंह ने कहा सड़क की हालत ऐसी है कि रोज एक-दो गाड़ियां फंसती या पलटती दिख जाती हैं. प्रशासन को कई बार इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है. – इस संबंध में रौशन सिंह का कहना है कि बारिश के समय हालात और अधिक बदतर हो जाती हैं, लेकिन इस समय बिन बरसात के ही सड़क पर गहरे गड्ढे और जलजमाव के कारण पानी भरा रहने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और लोग सीधे उसमें गिरकर घायल हो जाते हैं. बड़े वाहन तो झटका खाकर संभल जाते हैं, लेकिन अक्सर बाइक सवार या छोटे वाहनों के साथ दुर्घटना होती रहती हैं. – इस संबंध में मुन्ना प्रसाद ने बताया रोहतास और कैमूर जिला को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क हैं, लेकिन सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. सड़क की मरम्मत जरूरी हो गयी है. – इस संबंध में मन्नू कुशवाहा ने कहा यह मार्ग सैकड़ों गांवों के लाेगों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग है, लेकिन अक्सर जाम लगने व सड़क जर्जर के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. इसे लेकर प्रशासन को जल्द ही उचित कदम उठाने चाहिए. साथ ही पानी के निकास की व्यवस्था हो जाती है, तो परेशानी कम हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
