कुदरा-परसथूआ सड़क पर केवढ़ी गांव के पास उभरे गड्ढे, हो रहे हादसे

सड़क पर लग रहे हमेशा जाम से यात्रियों को हो रही परेशानी

By VIKASH KUMAR | November 27, 2025 3:56 PM

# रोड पर घरों का पानी गिरने से टूट रही सड़क # सड़क पर लग रहे हमेशा जाम से यात्रियों को हो रही परेशानी कुदरा. प्रखंड के कुदरा-परसथूआ सड़क कई जगहों पर टूट गयी है. सड़क के किनारे जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के चलते घरों का पानी सड़क पर ही गिरता है, जहां केवढी गांव के पास सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है, जिससे हमेशा वहां हादसे हो रहे हैं. जबकि, कुदरा आरओबी के बंद हो जाने के चलते सड़क पर वाहनों की संख्या काफी बढ़ गयी है. सड़क पर जाम के चलते भी यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि कुदरा-परसथूआ सड़क परसथूआ के पास एनएच 30 से जोड़ती है. जिला व प्रखंड मुख्यालय से राज्य की राजधानी जाने के लिए भी यह सड़क सबसे उपयुक्त है, जिसके चलते अधिकांश छोटे वाहन इसी रास्ते से आते जाते हैं और साथ ही पिछले वर्ष से कुदरा आरओबी की रिपेयरिंग के लिए भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. इसके लिए प्रशासन द्वारा आरओबी के दोनों तरफ ओवरहेड बैरियर भी लगाया गया है, जिसके चलते लालापुर के तरफ आने जाने वाले सभी बड़े वाहन भी मोहनिया की तरफ से होकर इसी सड़क से आते-जाते हैं. वाहनों के अधिक लोड के कारण सड़क कई जगहों पर तेजी से टूटने लगी है. जबकि, इसी सड़क से सैकड़ों गांव के हजारों ग्रामीणों का प्रतिदिन जिला मुख्यालय या वाराणसी व सासाराम की तरफ आना जाना होता है. सड़क के जर्जर होने से अक्सर जाम लगा रहता है, जिसमें यात्री बसें भी घटों फंसे रह जाती है और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर शासन प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है