जगह-जगह धंस कर गड्ढे में तब्दील खड़सरा नहर पथ, आवागमन में हो रही परेशानी

- ट्रैक जैसे भारी वाहनों पर रोक के लिए जिला प्रशासन को विभाग ने लिखा पत्र

By VIKASH KUMAR | November 29, 2025 4:38 PM

– ट्रैक जैसे भारी वाहनों पर रोक के लिए जिला प्रशासन को विभाग ने लिखा पत्र – समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो हो सकती है बदतर हालत – इलाके के कई गांवों को जोड़ते हुये क्षेत्र से गुजरने वाली मुख्य पथों से मिलती है यह सड़क दुर्गावती. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र का खडसरा-ईटही नहर पथ जगह-जगह धंस कर गड्ढे में तब्दील होने लगा है, तो कई जगहों पर गिट्टियों के उखड़ने से बड़े-बड़े गड्ढे बनने लगे हैं. ऐसे में इस रास्ते गुजरने वाले आमजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. दूसरी तरफ सड़क के खराब होने से दुर्घटना की भी आशंका बनती नजर आ रही है. यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो इस सड़क की दिन पर दिन हालत और बदतर हो सकती है. जानकारी के अनुसार, इस नहर पथ पर कोटसा, ईटही व खड़सरा गांव के समीप तथा अन्य कई एक जगहों पर बिखरी गिट्टियां तथा उभरे गहरे गड्ढे आने-जाने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. यह नहर पथ खडसरा गांव के समीप रेलवे स्टेशन धनेछा पथ तथा पश्चिम दिशा में देवी धाम कुल्हड़ीया के समीप रेलवे ब्रिज पार लगभग आधा किलोमीटर दक्षिण तरफ भेरिया मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से भी जुड़ा है. इसके अलावा दूसरी तरफ पूरब दिशा में चेहरिया बाजार से लगभग एक किलोमीटर उत्तर दुर्गावती-ककरैत घाट पथ व रामगढ़ प्रखंड की ओर जाने वाले मार्ग से मिलता है. इसके साथ ही इलाके के विभिन्न पथों को जोड़ते यह महत्वाकांक्षी सड़क के रूप में अपनी पहचान बनाती है. # पथ पर भारी वाहनों का बढ़ा दबाव लोगो की मानें तो अक्सर देखा जाता है कि मानक के अनुरूप ट्रैक्टर, जीप, कार जैसे छोटे तथा खेती-किसानी जैसे वाहनों के लिए बने इस पथ पर हाइवा व ट्रक जैसे भारी वाहनों का भी आवागमन होता है, जिसके बढ़ते दबाव के कारण यह सड़क जगह-जगह धंसकर गड्ढे में तब्दील हो चली हैं. सड़क पर इलाके के खड़सरा, कोटसा व ईटही आदि गांव के सामने इस कदर गड्ढे उभरे हैं कि यहां से वाहनों के गुजरते समय जाने अंजाने कब सड़क दुघर्टना हो जाये, ग्रामीणों के लिए बता पाना मुश्किल है. # कहते हैं ग्रामीण – ग्रामीण संतरा देवी कहती हैं कि सड़क काफी दिनों से खराब है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं. बच्चे-बच्चियों को इस रास्ते आने जाने में परेशानी होती है. जर्जर हो चली सड़क पर गुजरते समय साइकिल सवार बच्चे गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं. वैसे ईश्वर की कृपा है इस सड़क पर अभी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. – खड़सरा के ग्रामीण डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह बताते हैं कि यह रास्ता छाता लिंक नहर पथ, भेरिया मोड़ लिंक पथ, चेहरिया पथ आदि विभिन्न पथों को जोड़ता है. सालों से यह पथ जर्जर है. पिछले बरसात के समय थोड़ा बहुत मरम्मत करायी गयी, लेकिन हाल के दिनों में इस सड़क पर इतने गड्ढे उभर गये हैं कि वाहनों के गुजरते समय उड़ रही धूल से भी आमजनों को काफी परेशानी होती हैं. इस ओर विभाग को ध्यान देना चाहिए. – महुवरिया के सुनील कुमार कहते हैं कि इस पथ उभरे गडढे के बीच से हिचकोले खाते गुजरते वाहनों व उड़ते धूल से वाहन चालकों तथा आमजनों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के मौसम के समय गड्ढों में जल जमाव से इस सड़क की स्थित नारकीय हो जाती, जबकि गर्मी या ठंड के समय वाहनों के गुजरने के साथ उड़ रहे धूल राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस सड़क का जिर्णाद्धार होना चाहिए. –कोटसा के रकीब खान, पचिलखी के सुधांशु श्रीवास्तव कहते हैं कि एक तो विभाग द्वारा समय-समय पर खड़सरा- इटही नहर पथ की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस ग्रामीण नहर पथ से हाइवा तथा ट्रक जैसे भारी वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं लगायी जा रही है. भारी वाहनों के आवागमन से सड़क पर दबाव बहुत अधिक है. इसकी वजह यह सड़क जगह- जगह धंसने लगी है, गिट्टियां बिखरने लगे हैं. # बोले जेइ इस संबंध में पूछे जाने पर विभागीय जेइ उमेश पासवान ने कहा कि इस सड़क को बनवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. जहां जगह-जगह सड़क टूटी या गड्ढे बने हैं, उसे जल्द ही मरम्मत करायी जायेगी. इस सड़क से भारी वाहनों पर रोक लगाने के लिए लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है