कटिहार विधानसभा 2025: कम मतदान वाले बूथों पर चलाया सघन मतदाता जागरूकता अभियान

कटिहार विधानसभा 2025: कम मतदान वाले बूथों पर चलाया सघन मतदाता जागरूकता अभियान

By RAJKISHOR K | November 5, 2025 7:33 PM

कटिहार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देशन में जिले के विभिन्न प्रखंडों के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान में जीविका महिला ग्राम संगठनों, जिला कल्याण विभाग एवं आईसीडीएस की सेविकाओं व सहायिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जीविका दीदियों ने अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता तथा डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया. जबकि जिला कल्याण विभाग द्वारा विकास मित्रों एवं टोला सेवकों के माध्यम से महादलित टोलों के प्रत्येक घर में जाकर नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक किया. इस दौरान लोगों को मतदाता शपथ दिलाकर 11 नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. मतदाता जागरूकता रैली के दौरान दीदियों ने गांव की गलियों का भ्रमण कर ग्रामीणों से रूबरू हुईं और उन्हें आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मतदान का दिन एक उत्सव का दिन है और प्रत्येक नागरिक को अपने इस पवित्र अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. यह समन्वित प्रयास जिला प्रशासन की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत कटिहार के प्रत्येक मतदाता तक पहुँचकर उन्हें जागरूक एवं प्रेरित करना है, ताकि आगामी निर्वाचन में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ सके और लोकतंत्र के इस महापर्व को सभी मिलकर सफल बना सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है