जिले में मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत 110 युवाओं ने किया आवेदन

युवाओं को बड़े उद्योगों व प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अनूठा अवसर

By VIKASH KUMAR | December 9, 2025 4:32 PM

युवाओं को बड़े उद्योगों व प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अनूठा अवसर 12वीं पास को 4,000 व आइटीआइ या डिप्लोमा धारकों को मिलेगा 5,000 रुपये भभुआ नगर. जिले में मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है. जिले के युवाओं में इस योजना को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अब तक जिले भर से 110 युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. यह योजना युवाओं को बड़े उद्योगों व प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अनूठा अवसर प्रदान करती है. साथ ही राज्य सरकार उनकी आर्थिक सहायता के लिए प्रतिमाह स्टाइपेंड भी उपलब्ध करायेगी. इस संबंध में डीआरसीसी प्रबंधक मो अख्तर अली ने बताया योजना का उद्देश्य युवाओं को उद्योगों से जोड़ना और उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप अवधि के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के माध्यम से प्रतिमाह स्टाइपेंड और गुजारा भत्ता दिया जायेगा. इस योजना के तहत 12वीं पास अभ्यर्थियों को 4,000 रुपये, आइटीआइ या डिप्लोमा धारकों को 5,000 रुपये, वहीं स्नातक व स्नातकोत्तर पास उम्मीदवारों को 6,000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे. इसके अलावा यदि कोई अभ्यर्थी अपने गृह जिला से बाहर इंटर्नशिप करता है, तो उसे पहले तीन महीनों तक 2,000 रुपये अतिरिक्त गुजारा भत्ता मिलेगा. वहीं, जो अभ्यर्थी बिहार राज्य से बाहर इंटर्नशिप करेंगे, उन्हें पूरी इंटर्नशिप अवधि के लिए 5,000 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त भत्ता दिया जायेगा. इंटर्नशिप की न्यूनतम अवधि तीन महीने तय की गयी है, जिसे उद्योगों की आवश्यकता और अभ्यर्थी की रुचि के आधार पर अधिकतम 12 महीने तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही डीआरसीसी प्रबंधक ने बताया कि अभ्यर्थियों के सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन डीआरसीसी कार्यालय में किया जायेगा. सही पाये जाने पर ही चयन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे आवेदन करने से पहले आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और सही जानकारी भरें. साथ ही कहा कि योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन की सुविधा मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. साथ ही किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है