12 को मोहनिया में होगा द्वितीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम

डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान ने प्रधानाध्यापकों को जारी किया निर्देश

By VIKASH KUMAR | December 9, 2025 4:36 PM

=डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान ने प्रधानाध्यापकों को जारी किया निर्देश भभुआ नगर. द्वितीय बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 का जिला स्तरीय परियोजना चयन कार्यक्रम 12 दिसंबर को शारदा ब्रजराज प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनिया में किया जायेगा. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा है कि इस चयन कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को उन्हीं निर्देशों का पालन करना होगा, जो बीते 21 अगस्त को आयोजित समापन कार्यशाला में विस्तार से बताये गये थे. इस वर्ष शोध कार्यक्रम का मुख्य विषय है खाद्य सुरक्षा व पर्यावरण स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन. इस मुख्य विषय के अंतर्गत पांच उप-विषयों में से किसी एक पर वर्ग सात से 12 तक के छात्रों द्वारा तैयार प्रोजेक्ट शामिल किये जायेंगे. कार्यक्रम में भाग लेने वाले ग्रुप लीडर को प्रोजेक्ट फाइल, चार पोस्टर, लॉग बुक व सर्वे रिकॉर्ड साथ लेकर आना अनिवार्य होगा. प्रत्येक विद्यालय से चयनित ग्रुप लीडर और उनके मार्गदर्शक शिक्षक को निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहना है. शैक्षणिक निर्देशों के अनुसार, विद्यालयों द्वारा तैयार सभी परियोजनाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पुष्टि के बाद ही परियोजना को जिला स्तरीय चयन में शामिल किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और शोध क्षमता का विकास करना है, ताकि वे स्थानीय समस्याओं को वैज्ञानिक तरीके से समझते हुए समाधान प्रस्तुत कर सकें. शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों से इस चयन कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है