गिट्टी लदा ट्रेलर रेलिंग तोड़ कर पलटा

ओवरब्रिज पर मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर गिट्टी लदा एक ट्रेलर रेलिंग तोड़ते हुए पलट गया

By VIKASH KUMAR | December 9, 2025 3:25 PM

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा पावर हाउस के समीप ओवरब्रिज पर मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर गिट्टी लदा एक ट्रेलर रेलिंग तोड़ते हुए पलट गया. घटना में चालक व खलासी बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह एक ट्रेलर गिट्टी लोड कर यूपी से बिहार की तरफ जा रहा था. कर्मनाशा पावर हाउस के समीप ओवरब्रिज पर ट्रेलर नियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पलट गया. हालांकि घटना में चालक और खलासी बाल बाल बच गया. लेकिन, एनएचएआइ का नुकसान हो गया. सूचना पाकर दुर्गावती पुलिस व एनएचएआइ की टीम मौके पर पहुंच गयी और आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है